पटना में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई,एनएचएआई के सीजेएम को 5 लाख का घूस लेते रंगे हाथों दबोचा
1 min read
ब्यूरो,पटना।सीबीआई ने पटना में शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की है।राजधानी में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के ऑफिस में छापेमारी की।छापेमारी के दौरान एनएचएआई के सीजेएम सदरे आलम 5 लाख का घूस लेते हुए रंगे हाथों धराये हैं।बता दें कि सीजेएम के साथ ही इनके दो स्टाफ भी शामिल हैं।पटना में एनएचएआई का जोनल ऑफिस है।जिस वक्त सीबीआई की टीम ने छापेमारी की,उस वक्त सदरे आलम नासिक की एक कंपनी के लोगों से रिश्वत ले रहे थे।इसके बाद सीबीआई की टीम ने 8 अलग-अलग जगहों पर छापेमारी शुरू कर दी है।जिन जगहों को खंगाला जा रहा है,वो सीजेएम और रिश्वत लेने में शामिल लोगों के ठिकाने हैं।आधिकारिक तौर पर सीबीआई की तरफ से जो जानकारी दी गई है, उसके अनुसार अब तक 60 लाख रुपए कैश बरामद किए गए हैं।