शरद यादव से मिलने के लिए पहुंचे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव
1 min read
रिपोर्ट -: सोनी कुमार वर्मा
ब्यूरो,पटना:पूर्व सांसद शरद यादव करीब तीन साल के बाद अपने बेटे शांतनु यादव के साथ पटना आये।इस दौरान देर रात बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मिलने के लिए पहुंच गए। कुछ देर तक बैठकर दोनों नेताओं ने बातचीत की।शरद यादव और उनके बेटे शांतनु यादव एक होटल में रुके थे। मुलाकात करने के लिए तेजस्वी यादव रात में होटल में ही गए थे।होटल में शरद यादव से मुलाकात करने के बाद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जब बाहर निकले तो उन्होंने कहा कि काफी अरसे बाद शरद यादव पटना आए हैं।यह खुशी की बात है। तेजस्वी ने कहा कि अब तो हम लोग सब एक ही दल में हैं,वो हमारे अभिभावक हैं। हम लोगों को उनका आशीर्वाद चाहिए।तेजस्वी यादव ने मुलाकात की तस्वीरों को ट्विटर पर शेयर भी किया है।इसके पहले पटना पहुंचने के बाद एयरपोर्ट पर शरद यादव ने कहा कि वह तीन साल के बाद आए हैं।उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं का आग्रह था कि वो एक बार आए इसलिए वह आए हैं।उन्होंने यह भी कहा कि कार्यकर्ताओं का आग्रह और प्रेम उन्हें लेकर आया है।वहीं शांतनु यादव ने बताया कि तेजस्वी यादव उनके बड़े भाई हैं।उनके पिता शरद यादव करीब तीन साल के बाद बिहार की धरती पर आए हैं।आरजेडी के जितने भी कार्यकर्ता हैं उनमें उत्साह है।काफी लंबे समय के बाद पिता शरद यादव पटना आए तो तेजस्वी यादव भी मिलने चले आए थे।शांतनु ने कहा कि सिर्फ हाल चाल पर ही बात हुई है।सब खुश हैं। कार्यक्रम जो है उसकी तैयारी हो रही है।