सीयूएसबी के प्रशिक्षु शिक्षकों ने टेपा विद्यालय में मनाया हिन्दी पखवाड़ा
1 min read
डेस्क पटना:दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी)के शिक्षा पीठ के प्रशिक्षु शिक्षकों ने मध्य व उच्च विद्यालय टेपा,फतेहपुर में हिन्दी पखवाड़ा के तहत प्रतियोगिताएं आयोजित की। जन सम्पर्क पदाधिकारी मो. मुदस्सीर आलम ने बताया कि विवि के शिक्षक शिक्षा विभाग के प्रशिक्षु शिक्षकों ने स्कूली बच्चों को सबसे पहले हिन्दी दिवस एवं राजभाषा हिन्दी का महत्व बताया। इसके बाद प्रशिक्षु शिक्षकों ने कक्षा 6 से 10 के विद्यार्थियों के लिए काव्य पाठ,निबंध लेखन,चित्रकला,भाषण आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया।स्कूल में कार्यक्रम आयोजित करने में प्रशिक्षु शिक्षकों की टीम में शामिल विज्ञान प्रकाश, निकिता,अनीश,सुमित, आनंद,राहुल,ऋत्विक, सिमरन,अर्जुन,हर्ष,आयुष, अनुगूंज,सौरव एवं सुशील ने अहम भूमिका निभाई।स्कूल के विद्यार्थियों ने उम्दा प्रदर्शन किया जिसमे काव्य पाठ में कक्षा 6 की अनामिका ने अद्भुत प्रदर्शन किया।वही कक्षा 10 में सोनम कुमारी ने चित्रकला में प्रथम स्थान प्राप्त किया।निबंध लेखन में शादाब जबकि भाषण में तन्नु ने बेहतरीन प्रदर्शन दिया।