पूर्व मध्य रेल के जोनल मीटिंग में शोएब कुरैशी ने 65 सूत्री का ज्ञापन सौंपा।
1 min read

ब्यूरो,पटना:पूर्व मध्य रेल के क्षेत्रीय रेल उपभोक्ता परामर्शदात्री समिति की मीटिंग पटना होटल चाणक्या में महाप्रबंधक अनुपम शर्मा की अध्यक्षता में हुई एवं रेलवे की प्रगति की जानकारी दी। इस मीटिंग में कई सांसद,रेल अधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।बिहार दैनिक यात्री संघ के महासचिव-सह-ज़ेडआरयूसीसी(क्षेत्रीय रेल उपभोक्ता परामर्शदात्री समिति)के सदस्य शोएब कुरैशी ने पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा को यात्रियों की मांगों से सम्बंधित 65 सूत्री का ज्ञापन सौंपा एवंं अथमलगोला के अध्यक्ष निरंजन कुमार सिंह का आवेदन ट्रेनों के ठहराव से संबंधित ठहराव का ज्ञापन सौंपा गया।जिसमें मांग की गई है कि:-पूर्व मध्य रेल के सभी मंडलों में टाइम-टेबुल कमेटी बनाने की मांग की गई।पटना जंक्शन के जेनरल टिकट काउंटर को पहली मंजिल से हटाकर ग्राउंड फ्लोर पर करने की मांग की गई।अथमलगोला,मनकठा, मननपुर,खुसरूपुर आदि स्टेशनों पर कोरोनाकाल में हटाये गये ठहराव की मांग की।1.पटना-झाझा के बीच दो जोड़ी मेमू ट्रेन चलाई जाये।2.पटना-दुमका के बीच एक इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन चलायी जाये।3.पटना-कोलकाता के बीच मननपुर,झाझा,देवघर, रामपुर हाट होते हुए एक एक्सप्रेस ट्रेन चलायी जाए।क्योंकि इन रूटों में ट्रेन चलने से यात्रियों को काफी सहुलत होगी।4.पटना-सिवान के बीच एक इंटरसिटी एक्सप्रेस और पटना-छपरा के बीच दो जोड़ी मेमू ट्रेन कार्यालय समय में परिचालन किया जाये।5.12529-12530 लखनऊ-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस को पटना जंक्शन तक विस्तार किया जाये।मनकठा स्टेशन पर फुट ओवर ब्रीज की जगह रैंप ब्रीज पुल निर्माण किया जाये।
बख्तियारपुर,मननपुर एवं तारेगना स्टेशनों पर जर्जर पुलों की मरम्मत कराई जाये। 6.पटना से पूरब एवं उत्तर से दक्षिण में पटना से बक्सर, पटना से झाझा,पटना से गया,पटना से राजगीर,पटना से इस्लामपुर,पटना से मुजफ्फरपुर,पटना से छपरा एवं पटना से बरौनी तक के क्षेत्र को अर्द्ध-शहरी क्षेत्र घोषित किया जाये।जिससे बिहार वासियों को पटना एम्स में ईलाज कराने में सुविधा मिल सके,सभी क्षेत्रों के यात्री अपने कार्यालय पहुंच सके,व्यापारियों, छात्र-छात्राओं एवं आम यात्री को राजधानी आने-जाने में यात्रा सुविधा मिल सके।
7.वर्तमान में तीसरी रेलवे लाइन डीडीयू से झाझा तक शीघ्र परम आवश्यकता है। तीसरी रेलवे लाइन नहीं होने के कारण दानापुर मंडल में बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। सर्वे काम हो चुका है कार्य शीघ्र प्रारंभ कराया जाये।
8.महिला बोगी के अंदर-बाहर में पेंट करा कर महिलाओं का फोटो लगाया जाये और बड़े अक्षरों में केवल महिलाएं लिखा जाये। जिससे पुरुष यात्री बोगी में नहीं चढ़ सकेंगे और महिलाओं को कोई परेशानी नहीं होगी 9.सवारी ट्रेनों से स्पेशल के नाम पर तीनगुना भाड़ा वृद्धि को शीघ्र वापस लिया जाये,क्योंकि आर्थिक से कमज़ोर यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। 10.पटना-गया, पटना-बक्सर,पटना-झाझा एवं पटना-इस्लामपुर सेक्शन में मेमू एवं अन्य सवारी गाड़ियों की संख्या बढ़ाई जाये।11.पटना-छपरा, पटना-मुज़फ्फफरपुर कम से कम दो जोड़ी मेमू ट्रेन पटना जंक्शन से परिचालन किया जाये जिसका समय ऑफिस आने-जाने के हिसाब से रखा जाये।12. कोरोना के पूर्व रुक रही कुछ स्टेशनों एवं हॉल्टों पर से हटायें गये ठहराव को शीघ्र पुनर्बहाल किया जाये इसके साथ ही अन्य मांग रखें।अंत मे एनआरयूसीसी के चुनाव में राणा प्रताप सिंह निर्वाचित हुए,बिहार दैनिक यात्री संघ के महासचिव शोएब कुरैशी, राम सुंदर चौधरी,मोहम्मद शहाबुद्दीन,सुभाष चंद्र जोशी और कई लोगों ने मुबारकबाद दी।

