मुख्यमंत्री जी आप दौरे पर आए थे…तो आपके अधिकारियों ने भाड़े पर स्ट्रीट लाइट लगवाई..वापस गए तो टेंट वाले खोल कर ले गए
1 min read
ब्यूरो,पटना।जनता दरबार में आज एक फरियादी ने मुख्यमंत्री के सामने उनके ही अधिकारियों की बैंड बजाते हुए पोल खोल दी।युवक ने बताया कि जब आप दौरे पर आते हैं और शहरों का जायजा लेते हैं तो सभी अधिकारी दौरे के समय भाड़े पर शहर को लाइटिंग से सजाते हैं।युवक बोला कि दौरे के समय अधिकारी द्वारा टेंट वाले से भाड़े पर लेकर स्ट्रीट लाइट लगा दी गई थी और मुख्यमंत्री के वापस होते ही वह इस स्ट्रीट लाइट खोल दी गई।युवक की बात सुनते ही मुख्यमंत्री बोले कि हम तो गैबे ना किए थे जी,हम जब गए थे तो वहां बोले क्यों नहीं, बोलना ना चाहिए था।फिर युवक ने कहा कि आपसे मिलने की चाहत थी,लेकिन मुलाकात नहीं हो पाई इसलिए जनता दरबार कार्यक्रम में आए हैं।ये बातें सुनकर मुख्यमंत्री ने तुरंत डीएम और विभाग से जुड़े तमाम अधिकारियों को बुलाया।उनसे पूछा कि वहां स्ट्रीट लाइट काम क्यों नहीं कर रहे।जिस पर अधिकारियों ने कहा कि स्ट्रीट लाइट योजना पर अभी काम होना है,योजना की मंजूरी मिल चुकी है।जल्द से जल्द काम हो जाएगा।बता दें कि महागठबंधन की सरकार बनने से पहले ही मुख्यमंत्री ने बाढ़ और बख्तियारपुर का जायजा लिया था।जिस दौरान ही ये लाइट वाला खेला हुआ था जैसा कि युवक ने बताया।वहीं अधिकारी ने इस पर अपनी सफाई देते हुए उसे जल्दी से सही करने का आश्वासन दिया।जिसके बाद वह युवक वहां से चला गया।