बिहार : मांझी बोले-सरकार को बदलने के लिए बीजेपी के पास राष्ट्रपति शासन ही विकल्प बचा है


ब्यूरो पटना:बेगूसराय गोलीकांड को लेकर बीजेपी लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर है।वही बीजेपी नेताओं के बयानों पर बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने पलटवार किया है। मांझी ने कहा कि सरकार को बदलने के लिए बीजेपी के पास राष्ट्रपति शासन ही विकल्प बचा है।बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की साजिश हो रही है।वहीं कृषि मंत्री सुधाकर सिंह मामले पर माझी ने कहा कि कोई सच्चाई को छिपाता है कोई सच्चाई को सामने रखकर उसमें सुधार करने का प्रयास करता है।कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने जो कुछ कहा हम उनकी बातों से सहमत है। कृषि विभाग जब बीजेपी के हाथ में थी तब काफी गड़बड़ियां हुई।किसानों को सरकार से मिलने वाला लाभ भी इन लोगों ने रोके रखा। इससे उबकर मंत्री सुधाकर सिंह ने उक्त बातें कही। आगे उन्होंने कहा कि एक महीने पहले जब बीजेपी साथ में थी तब सब कुछ ठीक था लेकिन जब नीतीश कुमार अलग हो गये है तो आज खराब हो गया।बीजेपी के समय सारी गड़बड़ियां हो रही थी जिसे देखते हुए नीतीश कुमार ने पाला बदला।जो बीजेपी सह नहीं कर पा रही है।उन्होंने कहा कि बेगूसराय मामले में जो भी दोषी होंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।सीएम ना तो किसी को बचाते हैं और ना ही फंसाते हैं।