महागठबंधन सरकार में अपराधी सक्रिय:नंदकिशोर
1 min read
पटना ब्यूरो।भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश के पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने बेगूसराय गोलीकांड को लेकर राज्य सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि राज्य में महागठबंधन की सरकार बनते अपराधी सक्रिय हो गये हैं।बेगूसराय गोलीकांड ने यह साबित कर दिया है कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है।श्री यादव ने सूबे में अपराध की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए आज कहा कि हालात ऐसे हो गए हैं कि कब कौन अपराधियों की गोली का शिकार हो जायेगा, कहा नहीं जा सकता।हर कोई अपने को असुरक्षित महसूस कर रहा है।श्री यादव ने कहा कि यह कितना निराशाजनक है कि एक अपराधी बाइक पर सवार होकर 25 से 30 किलोमीटर तक गोलियां बरसाते रहा और पुलिस उसे रोक नहीं पायी।सरकार को बताना होगा कि एक व्यक्ति की इस गोलीकांड में जान चली गयी और जो घायल हैं,उनका क्या कसूर था।जब गोलियां बरसायी जा रही थी,तो पुलिस कहां थी।सरकार को बताना होगा कि राज्य में बिगड़ रही कानून व्यवस्था के लिए कौन जिम्मेदार है।क्या यह सच नहीं है कि सरकार ने आतंक का राज कायम करने के लिए अपराधियों को खुला छोड़ दिया है।