बिहार : जीरादेई पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष ने राजेंद्र बाबू को दी श्रद्धांजलि


पटना ब्यूरो:बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध विहारी चौधरी अपने गृहजिला सिवान के दौरे पर हैं।वहां उन्होंने आज मंगलवार को देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जन्मभूमि जीरादेई में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।इस मौके पर उन्होंने राजेंद्र बाबू के आवास पर आयोजित एक समारोह में कहा कि देशरत्न के पदचिह्नों पर चलकर ही समाज की सच्ची सेवा की जा सकती है।इस दौरान राजेंद्र बाबू को याद करते हुए उन्होंने कहा कि सिवान की धरती को गर्व है कि देशरत्न का जन्म इस पावन भूमि पर हुआ।राजेंद्र बाबू हमारी समृद्ध बौद्धिक विरासत हैं। उन्होंने अपनी सादगी, तेजस्विता,ईमानदारी और समर्पण से राजनीति तथा देश सेवा में जो मिसाल कायम की,वह आज भी हमारे लिए प्रेरणा है।इस मौके पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता तथा समाजसेवी मौजूद थे।