बिहार : पटना बाणिज्य महाविद्यालय में गेस्ट लेक्चर का आयोजन
1 min read
प्रतिनिधि पटना:बुधवार को बाणिज्य महाविद्यालय में बीबीए सेमेस्टर-5 के बच्चों में कौशलपूर्ण शिक्षा तथा बड़ी कम्पनियों में उनके प्लेसमेंट को ध्यान में रखते हुए एक गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया।जिसका शीर्षक था-‘‘इमोशनल इन्टेलीजेंस तथा काॅरपोरेट जगत पर इसका प्रभाव’’।इस कार्यक्रम का आयोजन वाणिज्य महाविद्यालय के सेमिनार हाॅल में किया गया।रिसोर्स पर्सन के रूप में आईटीएम, नवी मुम्बई के प्राध्यापिका डाॅ.नेहा वर्मा ने बच्चों को एक-एक पहलूओं पर बारीकी से प्रकाश डाला तथा आधुनिक काॅरपोरेट जगत में इसकी उपयोगिता पर विस्तार से बच्चों को जानकारी दी। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एन.के.झा ने इस महत्वपूर्ण विषय पर अपना विचार व्यक्त करते हुए रिसोर्स पर्सन को धन्यवाद दिया और उनसे भविष्य में इस तरह के व्याख्यान देने का आग्रह किया।इस व्याख्यान से बच्चे काफी उत्साहित दिखे और प्राचार्य को इस कार्यक्रम के आयोजन हेतु विशेष धन्यवाद दिया।सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन डाॅ.गजाला शाहीन ने किया।कार्यक्रम के अन्त में सभी बच्चों को उनकी भागीदारी के लिए प्रमाण-पत्र दिया गया।