बिहार : ललन सिंह बोले,जिनकी गृहदशा चल रही हो खराब,वो सुशील मोदी क्या बनवाते नीतीश को उपराष्ट्रपति
1 min read
ब्यूरो,पटना।बिहार में सत्ता परिवर्तन के पहले से ही सियासी सरगर्मी लगातार बढ़ती जा रही है।अब जब की महागठबंधन की सरकार बन गई है तो जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने बीजेपी सांसद सुशील मोदी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।वह भी नीतीश की उपराष्ट्रपति बनाए जाने की मंशा को लेकर।दरअसल भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा था कि नीतीश कुमार देश के उपराष्ट्रपति बनना चाहते थे। वह खुद तो कुछ नहीं करते थे लेकिन अपने करीबी लोगों के जरिए बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व तक इस बात को पहुँचाते थे।
उन्होंने आरोप लगाया था कि इसी मुद्दे को लेकर जेडीयू के बड़े नेताओं ने भाजपा के मंत्रियों से कई बार बात की थी लेकिन जब भाजपा के पास खुद बहुमत था तो किसी और को कैसे उपराष्ट्रपति बनाया जा सकता था।अब ललन सिंह ने पलटवार करते हुए कहा है कि सुशील कुमार मोदी का बयान देखकर बड़ा आश्चर्य हुआ..!जिस व्यक्ति का गृहदशा खुद खराब हो और नीतीश से ‘अच्छे रिश्तों’ के कारण खुद हाशिए पर ला दिए गए हों।उनके यहां कोई नीतीश को उपराष्ट्रपति बनाने के लिए कोई जाये,यह अपने-आप में हास्यास्पद और सरासर झूठ है।नीतीश न तो कभी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार थे और न ही उपराष्ट्रपति पद के..!यदि ऐसे ही बयान देने से भाजपा आलाकमान खुश कर होकर आपको वेलकम करता है तो हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।