बिहार : काले रंग से कांग्रेस का अटूट रिश्ता:नंदकिशोर यादव
1 min read
पटना ब्यूरो।भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री नंद किशोर यादव ने कहा कि कोई कितना भी सच्चाई छुपाने का प्रयास करे,असलियत छुप नहीं सकती।कांग्रेस भी अपने कारनामों को छुपाने के लिए एक से एक तिकड़म अपना रही है,लेकिन उसकी असलियत जग जाहिर हो चुकी है।श्री यादव ने कहा कि कांग्रेस के लोगों ने अपने काले कारनामों को छुपाने के लिए शुक्रवार को काली पोशाक में प्रदर्शन किया।यह उनकी काली कमाई पर पर्दा डालने के लिए था।असल में कांग्रेस का काले रंग से गहरा संबंध रहा है।काली कमाई, काली करतूत,काला दिल, काला धन,काला धंधा सब कुछ काला ही है।…अब काली पोशाक में प्रदर्शन। अपने शासनकाल में कांग्रेस ने पूरे देश को काले रंग से लीलने में कोई कसर नहीं छोड़ी।वह काला रंग था, अव्यवस्था और अत्याचार का।कांग्रेस की काली नीतियों से देश की जनता त्राहिमाम कर रही थी।कांग्रेस ने लोकतंत्र को काली बेड़ियों में जकड़ रखा था।लेकिन कालिमा लंबे समय तक नहीं रह सकती।रात जितनी अंधेरी होती है,सुबह उतनी ही उजाला लेकर आती है।श्री यादव ने कहा कि कांग्रेस के काले शासन के बाद अब भाजपा स्वर्णिम सुबह लेकर आयी है।जहां सब कुछ स्वच्छ और धवल है। प्रकाशमान है।