बिहार : अमरनाथ एक्सप्रेस को जाना था समस्तीपुर,पहुंच गई कहीं और…2 अफसर सस्पेंड
1 min read
ब्यूरो,पटना:बिहार में एक बड़ा ट्रेन हादसा होते-होते बच गया।घटना बेगूसराय जिले में स्थित बछवाड़ा जंक्शन की है।यहां एक ट्रेन को समस्तीपुर रूट पर जाना था, लेकिन रेलवे की लापरवाही से उसे हाजीपुर रूट पर भेज दिया गया।यह वाक्या अमरनाथ एक्सप्रेस के साथ पेश आया है।जैसे ही मामला सामने आया रेलवे में समस्तीपुर से लेकर जोनल ऑफिस तक हड़कंप मच गया।मिली जानकारी के अनुसार बछवाड़ा से रेलवे की दो रूट निकलती हैं-एक समस्तीपुर की तरफ और दूसरी हाजीपुर की तरफ वाया शाहपुर पटोरी।जब ट्रेन को बछवाड़ा जंक्शन से रवाना किया गया,तब वह हाजीपुर रूट पर चल पड़ी। स्टेशन से करीब दो-तीन किलोमीटर आगे जाने के बाद ड्राइवर को संदेह हुआ।उसे रास्ता जाना-पहचाना नहीं लगा।उसने ट्रेन रोक दी और बछवाड़ा स्टेशन मास्टर से फोन पर बात की।●स्टेशन मास्टर की गलती से हाजीपुर रूट पर गई ट्रेन:-तब जाकर बछवाड़ा जंक्शन के रेलकर्मियों को गलती का एहसास हुआ और अमरनाथ एक्सप्रेस को वापस बुलवाकर समस्तीपुर रूट पर रवाना किया गया।मामला सामने आने के बाद सोनपुर रेल मंडल के डीआरएम ने 2 रेलकर्मियों को सस्पेंड कर दिया।अमरनाथ एक्सप्रेस गुवाहाटी से जम्मूतवी वाया समस्तीपुर जा रही थी।यह वाक्या सुबह करीब 5 बजे पेश आया।