बिहार : बेगूसराय में कपड़ा व्यवसायी से रंगदारी मांगने वाले 4 पेशेवर अपराधी गिरफ्तार
1 min read

डेस्क,पटना:बेगूसराय जिले के मंसूरचक थाना क्षेत्र के कपड़ा व्यवसायी रवि कुमार, पिता-सुरेश राय,ग्राम- बहरामपुर,थाना-बछवाड़ा जिला-बेगूसराय से 5 लाख की रंगदारी की मांगी जा रही थी।पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दिया जा रहा था।व्यवसायी संघ के द्वारा मंसूरचक थाना में दिये गये लिखित आवेदन के आधार पर मंसूरचक थाना कांड संख्या-69/22,दिनांक 04.08.22धारा-388/ 387/34,भादवि,दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। घटित घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने उक्त कांड का उद्भेदन एवं घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु तत्काल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया।जिसमें पुलिस निरीक्षक संजय कुमार, थानाध्यक्ष,तेघड़ा थाना,सब इंस्पेक्टर अजीत कुमार, थानाध्यक्ष बछवाड़ा,सब इंस्पेक्टर रंजन कुमार ठाकुर, थानाध्यक्ष मंसूरचक एवं जिला आसूचना इकाई को शामिल किया गया।विशेष टीम द्वारा द्वारा लगातार आसूचना संकलन,तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए 01.कन्हैया राम पिता-शिवम राम,ग्राम- भीखमचक सलेमपुर,थाना- बछवाड़ा,जिला-बेगूसराय,02 मोनू कुमार,पिता- देवनारायण कुवर,ग्राम-भरौल,थाना- बछवाड़ा,जिला-बेगूसराय,03. चक्रवर्ती भाष्कार प्रताप,पिता-दिवाकर मिश्रा,ग्राम-बड़ी एघु,थाना- मुफसिल,जिला-बेगूसराय 04.ऋषभ कुमार,पिता- टूनटून सिंह,ग्राम-बड़ी ऐघु, थाना-मुफसिल,जिला- बेगूसराय को मोनू कुमार के घर बड़ी ऐघु थाना मुफसिल जिला-बेगूसराय से गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा अपनी संलिप्तता इस घटना में स्वीकार किया गया है। गिरफ्तार चारों अभियुक्त हत्या के कांड में जमानत पर थे।बताते चले सभी अपराधी हिस्ट्रीशीटर बदमाश हैं, जिनके विरुद्ध जिले के विभिन्न थानों में अनेकों संगीन मामले दर्ज हैं।