बिहार : भागलपुर में कुख्यात अपराधी गिरफ्तार,चार लोगों की हत्या समेत कई मामले में है आरोपी
1 min read
डेस्क,पटना:भागलपुर में सुल्तानगंज थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। तीन थाने की पुलिस ने चार हत्या मामले सहित अन्य मामलों के कुख्यात अपराधी ब्रजेश कुमार यादव को गिरफ्तार किया हैं।जिसमें डीएसपी डॉ.गौरव कुमार के नेतृत्व में सुल्तानगंज थानाध्यक्ष लाल बहादुर के सहयोग से डीआईयू की एक टीम गठित की गई।हत्या मामले में कुख्यात अपराधी ब्रजेश कुमार यादव को शहाबाद के घर से गिरफ्तार किया है।वहीं इस मामले डीएसपी डॉ.गौरव कुमार ने मीडिया को प्रेसवार्ता कर बताया कि दो दिन पुर्व गंगापुर विशौनी के रहनेवाले सुमन कुमार की हत्या पटेलनगर गांव मे तीन गोली मारकर देर रात की गई थी, साथ ही शाहकुंड थाना क्षेत्र मे राहुल कुमार एवं रुपेश कुमार कि हत्या गोली मारकर की थी।पुलिस गिरफ्तार आरोपी से गहन पूछताछ कर रही हैं।