बिहार : जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने बुलाई महत्वपूर्ण बैठक
1 min read
ब्यूरो,पटना:बिहार के राजनीतिक गलियारे से इस वक्त की ताजा खबर सामने आ रही है जहां जनता दल यूनाइटेड के विधायकों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बता दें कि पार्टी के प्रदेश कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने जेडीयू विधायकों की बैठक बुलाई है।ऐसा पहली बार हुआ जब पिछले कुछ अर्से में नीतीश कुमार को छोड़कर जेडीयू विधायकों को राष्ट्रीय अध्यक्ष की बैठक में बुलाया गया हो। बैठक में किन मसलों पर चर्चा हुई आइए आप को बताते हैं।जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने संगठन को मजबूत करने को लेकर विधायकों से वन टू वन मुलाकात की है।विधायकों से सुझाव लिया है कि आखिर पार्टी की जड़े मजबूत किस तरीके से की जाए।वही विधायकों ने सुझाव दिया है की जिला प्रखंड एवं राज्य स्तर पर पार्टी को मजबूत करने की जरूरत है।वहीं महिला विधायक ने भी महिलाओं को लेकर के सुझाव दिए हैं कि किस तरीके से महिलाओं को पार्टी से जोड़ा जाए और वोटरों को बढ़ाया जाए।बता दें कि इस बैठक में विधायक तो पहुंचे ही थे साथ में पूर्व मंत्री भी पहुंचे।राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा है कि पार्टी को मजबूती देने के लिए बैठक बुलाई है।उन्होंने कहा कि पार्टी एकजुट रहे और मजबूती से चले यह सबसे बड़ी बात होती है।ललन सिंह ने कहा कि पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष और अध्यक्ष शहंशाह नहीं होता।संगठन का विस्तार सभी के सहमति से होता है। ललन सिंह ने कहा कि यदि सभी प्रकोष्ठ बेहतर होंगे तो पार्टी भी बेहतर चलेगी। संगठन व प्रकोष्ठ को मजबूत करने के लिए सभी के साथ बातचीत होगी।वहीं विधायकों की इस बैठक पर पूर्व मंत्री नरेंद्र नारायण यादव का भी बयान सामने आया है।पूर्व मंत्री नरेंद्र नारायण यादव ने अपने बयान में कहा कि हम लोगों से राय ली गई है।किस तरीके से दल को जिलों में मजबूत किया जाए। मंत्री नरेंद्र नारायण यादव ने बताया कि उनका लक्ष्य दस रेववेन्यु गांवों से पार्टी से जोड़ना है।