बिहार : जमुई में मिथलेश यदुवंशी के नेतृत्व में 5 हजार गरीब बच्चों को निःशुल्क बटेगा किताब,कॉपी और कलम

जमुई से धीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
जमुई(बिहार)।जी.एस.चेरिटेबल एंड एजुकेशनल ट्रस्ट के संस्थापक सह चेयरमैन एवं इंडियन मानवाधिकार एसोसिएशन के बिहार एवं झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सह भोजपुरी गायक व फिल्म अभिनेता मिथलेश यदुवंशी के नेतृत्व में जमुई जिले के गिद्धौर प्रखंड के नयागांव में 200 नौनिहालों को निःशुल्क रूप से शिक्षित करने का कार्य बखूबी से किया जा रहा है।आज नौनिहालों का हाल चाल लेने केंद्र पर पहुंचे मिथलेश यदुवंशी ने बताया कि हमें गर्व है की नयागांव के बच्चे व बच्चों के अभिभावक शिक्षा के प्रति अपनी रुचि दिखाया हैं।यहां के अभिभावक अपने बच्चों को समय पर भेजने का काम कर रहे हैं।ट्रस्ट के संस्थापक सह चेयरमैन मिथलेश यदुवंशी बताते हैं कि 200 नौनिहालों के लिए 14 शिक्षकों को नियुक्त किया गया है।जिसमें क्लास 1से लेकर क्लास 12वीं तक के बच्चों के लिए पढ़ाई की व्यवस्था की गई है।इस मौके पर उपस्थित शिक्षक शशि भूषण,पिंटू,रामानुज, धीरज,सूरज,नीतीश,बबलू,इंद्रदेव,बमबम,आदि ने भी अपने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि यहां के बच्चे काफी होनहार और जागरूक व मेहनती है।जिससे हमलोगों को भी बच्चों के साथ रहने में मन लगता है और पढ़ाने में भी आनंद की अनुभूति होती है।गौरतलब है कि ट्रस्ट के संस्थापक एवं चेयरमैन मिथलेश यदुवंशी बच्चों को शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ने को लेकर सदृढ़ संकल्पित है।जिले के 5 हजार गरीब बच्चों के बीच निःशुल्क कॉपी,किताब और कलम का वितरण करेंगे। जिससे शिक्षा से वंचित रह रहे बच्चे शिक्षा से जुड़ सके।

