बिहार : डॉ.रवि की प्रतिमा हेतु शीघ्र होगा स्थल चिह्नित
1 min read
डेस्क,पटना:भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय,मधेपुरा में संस्थापक कुलपति सह पूर्व सांसद प्रोफेसर डॉ.रमेंद्र कुमार यादव ‘रवि’ की आदमकद प्रतिमा लगाए जाने के निमित्त शीघ्र स्थल चिह्नित किया जाएगा।इसको लेकर गठित समिति की बैठक आयोजित कर इस संबंध में अनुशंसा प्रतिवेदन तैयार किया जाएगा।यह जानकारी जनसंपर्क पदाधिकारी सह समिति के सदस्य-सचिव डॉ.सुधांशु शेखर ने दी।उन्होंने बताया कि समिति में अध्यक्ष,छात्र कल्याण डॉ.पवन कुमार (संयोजक),परिसंपदा पदाधिकारी डॉ.गजेन्द्र कुमार, आभिषद् सदस्य डॉ.जवाहर पासवान और कुलसचिव डॉ. मिहिर कुमार ठाकुर के नाम शामिल हैं।मालूम हो कि फरवरी में डॉ.रवि विचार मंच ने कुलपति डॉ.आर.के.पी. रमण को आवेदन देकर विश्वविद्यालय की स्थापना एवं विकास में अहम योगदान देने वाले संस्थापक कुलपति डॉ.रवि की आदमकद प्रतिमा लगाने की मांग की थी। इसके आलोक में 17 फरवरी को सिंडिकेट की बैठक में इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई।इसे सीनेट का भी अनुमोदन प्राप्त है।