बिहार : कटिहार में दिन-दहाड़े व्यवसायी की गोली मारकर हत्या●मंदिर से पूजा कर लौटने के दौरान बदमाशों ने चलाई दंपत्ति पर गोली,पति की मौत,पत्नी घायल
1 min read
डेस्क,पटना:बिहार के कटिहार में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना शनिवार सुबह की है। बताया जा रहा कि व्यवसायी दंपत्ति पूजा करके मंदिर से वापस लौट रहे थे।जिस दौरान बदमाशों ने गोली चलाई।जिसमें पति को गोली लगी और पत्नी बच गई। जानकारी के मुताबिक गिट्टी-बालू के व्यवसायी मेघनाद यादव की इलाज के दौरान मौत हो गई।वहीं उनकी पत्नी घायल हो गईं। घटना आजमनगर थाना क्षेत्र के पल्सा मोड़ के पास की है। प्रारंभिक जांच में आपसी दुश्मनी के कारण हत्या की आशंका जताई जा रही है। गिट्टी-बालू के व्यापारी मेघनाद यादव अपनी पत्नी स्वीटी देवी के साथ घर के ही बगल में केलाबाड़ी पंचायत के गोसाई पारा शिव मंदिर में सुबह-सुबह पूजा करके लौट रहे थे,इसी दौरान अपराधियों ने व्यापारी दंपती पर गोलियां चला दीं।जिसमें गोली लगने के बाद मेघनाद यादव घायल होकर गिर गया।अपराधियों ने उन पर दूसरी गोली दाग दी।अपराधियों ने तीसरी गोली पत्नी स्वीटी पर भी चलाई जो उनके हाथ को छूती हुई निकल गयी। आजमनगर स्वास्थ्य केंद्र ले जाने से पहले ही व्यापारी मेघनाद यादव की मौत हो गई।फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।