बिहार : खगड़िया में ट्रैक्टर पलटने से दो बालक की मौत,दर्जनों लोग घायल


डेस्क,पटना:खगड़िया जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के कटघरा दियरा में ट्रैक्टर पलटने से दो बालक की मौत हो गई है।जबकि दर्जन भर लोग घायल हो गए हैं।मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में 12 वर्ष का करण कुमार और मिथिलेश पटेल 10वर्ष शामिल है।बताया जाता हैं कि शोभा यात्रा के दौरान ट्रैक्टर पलटने से दोनों की मौत हो गई।गांव में दो दिवसीय रामधुनी यज्ञ को लेकर कलश शोभा यात्रा निकाला गया था।शोभा यात्रा यज्ञ स्थल से निकल कर कटघरा दियरा गंगा जल भरने गया था।जल भर कर लौटने के क्रम में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गढ्ढे में पलट गया।जिसमें दो लोगों की मौत हो गई वहीं घायलों को इलाज के लिए गोगरी रेफरल अस्पताल में भेजा गया है।