बिहार : नीतीश नहीं देते महत्व,‘हम’ को चाहिए फुल इज्जत
1 min read
ब्यूरो,पटना:बिहार के पांच राज्यसभा सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में बैठकों का दौर जारी है।इस चुनाव में एनडीए के पास 3 सीट है,तो वहीं राजद के पास 2 सीट है।इसको लेकर आगामी 24 मई से लेकर नामांकन का दौर शुरू हो जाएगा,लेकिन अभी तक किसी दल द्वारा उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की गई है।इस बीच एनडीए में शामिल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के नेता जीतन राम मांझी ने अपनी पार्टी को लेकर बड़ी बात कही है। एनडीए में जो डेमोक्रेसी होनी चाहिए वो नहीं दिखती जीतन राम मांझी ने कहा है कि,एनडीए में जो डेमोक्रेसी होनी चाहिए वो नहीं दिखती है।यहां लोग अपने मन से निर्णय लेते हैं।एनडीए में लोग सोचते हैं कि ‘हम’ एक छोटी पार्टी है।इसकी औकात कुछ भी नहीं है।इसलिए किसी भी तरह के फैसले में हमारी राय लेना वो लोग मुनासिब नहीं समझते।यह बात अलग है कि हम फिर भी एनडीए को अपना समर्थन दे रहे हैं। मांझी ने कहा कि हमारी इच्छा रहती है कि एनडीए में आपस में बातचीत हो लेकिन वो नहीं हो पाती है।एनडीए में जो डेमोक्रेसी होने चाहिए वो दिखाई नहीं देती है।इसका नतीजा यह होता है कि बीजेपी के लोग कुछ सोचते हैं और जेडीयू के लोग कुछ सोचते हैं।जीतन राम मांझी का औकात वे लोग समझते है कि कुछ भी नहीं है।वहीं,अभी तक राज्यसभा को लेकर उम्मीदवारों का निर्णय नहीं होने को लेकर उन्होंने कहा कि यह सचमुच में संदेह की ओर इशारा कर रहा है। लेकिन यह पार्टी की अंदरुनी मामला है।इसके बार में हम कुछ नहीं कह सकते।बता दें कि,उनके इस बयान के बीच भाजपा के तरफ से राज्यसभा की दो सीटों पर प्रत्याशियों के चयन को लेकर आज मुख्य बैठक कर रही है।भाजपा चुनाव समिति और शीर्ष नेताओं वाली कोर कमेटी की बैठक प्रदेश भाजपा मुख्यालय में हो रही है।