बिहार : जहरीली शराब!बांका में अचानक बीमार होने से तीन लोगों की हालत गंभीर
1 min read
डेस्क,पटना:बिहार के बांका में संदेहास्पद रूप से तीन लोग गंभीर हालत में बीमार हो गए हैं।उनमें से एक की आंख की रौशनी जाने की शिकायत है।जिले के अमरपुर के तीन लोगों को मंगलवार की देर रात गंभीर स्थिति में भागलपुर में भर्ती कराया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार,बादशाहगंज के गनौरी मंडल,नयाचक गांव के फुदो मंडल एवं बलुआ के गन्नो यादव की मंगलवार की देर रात अचानक तबीयत बिगड़ने से स्थिति गंभीर हो गई।इनमें फुदो मंडल रात में विक्षिप्त की तरह करने लगा जबकि गनौरी मंडल ने आंखों की रोशनी चले जाने की शिकायत की।दोनों के परिजन उन्हें इलाज के लिए भागलपुर लेकर चले गए।इधर एक अन्य ग्रामीण गन्नो यादव की स्थिति भी अचानक गंभीर हो गई।दो लोगों के पहले से बीमार होने की खबर से भयभीत परिजन उन्हें भी इलाज के लिए भागलपुर लेकर चले गए।