बिहार : पटना समेत 7 जिले हीट वेब की चपेट में,मौसम विभाग की चेतावनी
1 min read
डेस्क पटना:राजधानी पटना समेत समूचा बिहार पिछले तीन दिनों से लगातार हीट वेब की चपेट में है।अप्रैल माह में यह काफी चौंकान वाला है क्योंकि सामान्य से करीब 5 डिग्री ज्यादा गर्मी पड़ रही है।अमूमन अप्रैल माह में ऐसा होता नहीं। मौसम विभाग भी कुदरत के इस बर्ताव से अचंभित है और उसने इसे लेकर अलर्ट भी जारी किया है।यह भी कहा गया है कि आने वाले दिनों में तापमान लगातार और 5 डिग्री तक बढ़ने की संभावना है।समूचे बिहार में लू के थपेड़ों का कहर:-मौसम विभाग के सूत्रों ने जानकारी दी है कि राजधानी पटना में तापमान मंगलवार को 41.2 और आज बुधवार को अभी दिन के दो बजे तक 41.9 तक जा पहुंचा है।बिहार के अन्य जिलों की बात करें तो बक्सर राज्य का सबसे गर्म जिला रहा जहां तापमान 42.9 डिग्री दर्ज किया गया। बाकी जिलों में भी पारा 38 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा है।बेवजह घर से न निकलने की सलाह:- राजधानी पटना के अलावा गया,नवादा,बांका और बक्सर में तेज हीट वेब चल रहा है।मौसम विभाग ने लोगों से पर्याप्त पानी पीते रहने और तरल का सेवन ज्यादा करने की सलाह दी है।इसके अलावा लोगों से दिन में बेवजह घर से बाहर न रहने की ताकीद भी की है।अभी राज्य के कुल 7 जिलों में तापमान लगातार 40 डिग्री से ऊपर रह रहा है।इस स्थिति को हीट वेब कहते हैं। इनमें पटना,गया,नवादा, जमुई,बांका,शेखपुरा और बक्सर शामिल हैं।ऐसे ही तापमान में पिछले वर्ष सैंकड़ों लोग बिहार में लू से जान गंवा बैठे थे।