बिहार : नवादा में चोरी की तीन बाइक के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार
1 min read
डेस्क,पटना:नवादा जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर महादेव मोड़ के पास छापेमारी की।इस दौरान चोरी की तीन बाइक के साथ दो शातिर चोर को गिरफ्तार किया।थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि महादेव मोड़ के नजदीक चोरी की तीन बाइक लगी है।सूचना के आलोक में छापेमारी की गई। मौके से तीन बाइक बरामद की गयी।उसके साथ महादेव मोड़ निवासी नागराज के पुत्र अखिलेश राजवंशी और मंगल राजवंशी के पुत्र रोहित राजवंशी को गिरफ्तार किया गया।दोनों से पूछताछ की गई है।चोरी के अन्य मामले में शामिल इनके साथियों का नाम पता चला है।जिसका सत्यापन किया जा रहा है। सत्यापन के बाद उन लोगों की भी गिरफ्तारी की जाएगी।दोनों को प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।बताते चलें कि मोटरसाइकिल चोर गिरोह का एक सिडिकेट के रूप में काम करता है,जिसका काम जिले से चोरी की बाइक गया और पटना जिले के विभिन्न इलाके में बेचा जाता है। पटना,गया और नालंदा जिला से चोरी की गई बाइक नवादा जिले के रजौली,सिरदला, गोविदपुर,अकबरपुर और कौआकोल के क्षेत्र में शराब के धंधे से जुड़े धंधेबाजों को बेचा जाता है।इन्हीं चोरी की बाइक से शराब एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने का काम किया जाता है।पुलिस पर नजर पड़ते ही बाइक छोड़कर भाग निकलते हैं।