बिहार : हथियारबंद बदमाशों ने युवक को मारी गोली


ब्यूरो आरा:भोजपुर जिले के जगदीशपुर थानान्तर्गत रूपबांध एवं दावां गांव के बीच शनिवार की रात हथियारबंद बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी।उसे बिहिया सीएचसी से आरा सदर अस्पताल लाया गया। जख्मी युवक जगदीशपुर थानान्तर्गत विमवां गांव निवासी रामदेव यादव का 27 वर्षीय पुत्र प्रमोद यादव है।
जख्मी के भाई दुरान्द यादव ने बताया कि वह कोलकाता में रहकर प्राइवेट कंपनी में काम करता है।शनिवार को वह बाइक से अपनी बहन के घर जा रहा था तभी रूपबांध एवं दावां गांव के बीच यह घटना घटी।जगदीशपुर थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहूंच मामले की छानबीन कर रही है।