बिहार : नवादा में हथियार के साथ चार बदमाश गिरफ्तार
1 min read

नवादा ब्यूरो:नगर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।लूट की घटना को अंजाम देने के फिराक में चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक कट्टा बरामद किया है।पकड़े गए अपराधियों में भदौनी का मो.सगीर,मो.अकबर,सादा बाबा और पटना जिले के नौबतपुर थाना क्षेत्र के शहर रामपुर का सैयद आलम उर्फ छोटू शामिल है।बताया जाता है कि एक व्यक्ति इलाज करवा कर निजी वाहन से लौट रहा था।उसी दौरान ओवरटेक कर उसे लूटने की कोशिश की गई थी।नगर थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज की गई है।चारों को जेल भेज दिया गया।बताते चलें की जिले में आये दिन अपराधी लूट,हत्या,डकैती-चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ऐसी घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को अपराधी खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। पुलिस एक मामले को सुलझा नहीं पाती है तब तक अपराधी दूसरी वारदात को अंजाम दे रहे हैं।इस कड़ी में पुलिस चारों अपराधियों की गिरफ्तारी को बड़ी कामयाबी मान रही है।