बिहार : आय से अधिक संपत्ति मामले में थानाध्यक्ष के कई ठिकानों पर छापेमारी
1 min read
ब्यूरो,पटना:अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित करने और अवैध खनन को लेकर एक बार फिर आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने कार्रवाई की है।इस बार अवैध बालू खनन और गैर कानूनी व्यापार के संबंध में पटना जिले के रानी तालाब के तत्कालीन थानाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह पर विभाग ने शिकंजा कसा है।सतीश कुमार सिंह के कई ठिकानों पर आर्थिक अपराध इकाई द्वारा छापेमारी की जा रही है।बुधवार की सुबह यह छापेमारी पटना और आरा में शुरू की गई है।●61.28 फीसद अधिक संपत्ति का मामला दर्ज:-यह छापेमारी डीएसपी के नेतृत्व में पटना और भोजपुर में हो रही है।देर शाम तक पूरी जानकारी मिल सकेगी कि क्या कुछ बरामद हुआ है।बताया गया है कि तत्कालीन थानाध्यक्ष के पटना आवास और भोजपुर के कोईलवर थाना अंतर्गत कुल्हड़िया गांव में यह छापेमारी चल रही है।थानाध्यक्ष के खिलाफ आय से अधिक मामले होने की प्राथमिकी दर्ज है।इस प्राथमिकी में सतीश कुमार सिंह के द्वारा अपने कार्यकाल में कमाए गए संपत्ति से 61.28 फीसद अधिक संपत्ति का मामला दर्ज है।