बिहार : बैंक लूटकांड में दो आरोपित ने आरा कोर्ट में सरेंडर किया
1 min read
आरा:पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण भोजपुर जिले के गजराजगंज ओपी क्षेत्र के बीबीगंज स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक लूटकाण्ड में दो लुटेरों ने आज आरा व्यवहार न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया।इनमें श्रीटोला निवासी प्रकाश उर्फ लालू और पुरानी पुलिस लाइन पानी टंकी के निवासी करण राम शामिल हैं।पुलिस अब दोनों को पूछताछ के लिये रिमांड पर लेगी।इसके लिये कोर्ट में अर्जी भी दे दी गयी है।गजराजगंज ओपी इंचार्ज चंदन कुमार की ओर से दोनों लुटेरों के सरेंडर किये जाने की पुष्टि की गयी है।इस मामले में पुलिस ने पहले ही छह लुटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है तब उनके पास से बैंक से लूटे गये 3 लाख छह हजार रुपये,कैश ब्रीफकेश का टूटा ताला,एक देसी कट्टा,एक पिस्टल,तीन गोली और छह मोबाइल बरामद किये गये थे।लूट में इस्तेमाल दोनों बाइक और लूट के पैसे से खरीदी गयी एक कार भी जब्त कर ली गयी थी।बता दें कि बीते सोमवार 7 मार्च को बीबीगंज स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण में धावा बोल अपराधियों ने 13 लाख रुपये लूट लिया था।उसके बाद एसपी विनय तिवारी के निर्देश पर एएसपी हिमांशु के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गयी थी।टीम ने घटना के आठवें दिन छह लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया था।जबकि अन्य लुटेरों की धरपकड़ को लेकर छापेमारी की जा रही थी।उसे देखते हुये दोनों अपराधियों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया।