जद(यू)ने अमौर सीट से बदला उम्मीदवार,अब साबिर अली होंगे प्रत्याशी
1 min read
Oplus_16908288

•पार्टी ने सबा जफर से वापस लिया चुनावी सिंबल,नीतीश कुमार ने दी स्वीकृति•
-प्रियांशु राज-
पटना(बिहार ब्यूरो)।जद(यू)ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के द्वितीय चरण के लिए अमौर विधानसभा सीट से अपने प्रत्याशी में बड़ा बदलाव किया है।पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की स्वीकृति के उपरांत,पूर्व घोषित उम्मीदवार सबा जफर से चुनावी सिंबल वापस ले लिया गया है।पार्टी ने अब सर्वसम्मति से जनाब साबिर अली को अमौर विधानसभा क्षेत्र से जनता दल(यू)का आधिकारिक उम्मीदवार घोषित किया है।पार्टी ने विश्वास व्यक्त किया है कि जनाब साबिर अली अपने अनुभव,समर्पण और जनसंपर्क के बल पर अमौर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी को और अधिक मजबूत करेंगे। साथ ही,वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन के संकल्प को आगे बढ़ाएंगे।जद(यू)ने सभी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों से एकजुट होकर जनाब साबिर अली की सफलता सुनिश्चित करने और बिहार के विकास के इस अभियान को सशक्त बनाने का आह्वान किया है।