दक्षिण भारत यात्रा के साथ ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिये भारत गौरव पर्यटन ट्रेन चलाने की घोषणा


पटना(बिहार)।आईआरसीटीसी ने दक्षिण भारत यात्रा के साथ ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिये भारत गौरव पर्यटन ट्रेन चलाने की घोषणा कर एक विशेष सांस्कृतिक एवं धार्मिक रेल पर्यटन पहल शुरू की है।यह पहल भारत सरकार की देखो अपना देश और एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना के अंतर्गत आयोजित की जा रही है।बताते चलें कि प्रेसवार्ता समस्तीपुर में आयोजित कर आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि 5 दिसंबर को भारत गौरव पर्यटक ट्रेन सहरसा से चलायी जायेगी।आपको बता दे कि यह ट्रेन सहरसा से खुलकर निर्मली,झंझारपुर,दरभंगा,समस्तीपुर होते हुये तिरुपति बालाजी पहुंचेगी।ट्रेन में सवार तीर्थ यात्रियों को बालाजी के साथ ही दक्षिण भारत के प्रमुख धार्मिक स्थलों का दर्शन कराया जायेगा।प्रेसवार्ता में आइआरसीटीसी के मुख्य पर्यवेक्षक पर्यटन संजीव कुमार,मुख्य पर्यवेक्षक आंचलिक कार्यालय कोलकाता के दीपांकर मन्ना एवं समस्तीपुर के एरिया ऑफिसर प्रमोद कुमार सहित अन्य मौजूद थे।उधर क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि पहली बार इस ट्रेन में वातानुकूलित दो श्रेणी को जोड़ा गया है।इस ट्रेन में स्लीपर के अलावा कंफर्ट थ्री एसी व टू एसी की दो बोगी को शामिल किया गया है।साथ ही ट्रेन की बोगी में ही एक मंदिर का निर्माण कराया गया है जिसमें तीर्थयात्री सफर के दौरान भी भजन कीर्तन कर सकेंगे।यात्रा के दौरान तीर्थ यात्रियों के स्वास्थ्य की जांच करने के लिये अनुभवी चिकित्सकों की टीम साथ में रहेगी।