तेज प्रताप यादव ने राजबल्लभ यादव को बताया अपराधी,कहा- ‘इसीलिए RJD से निकाला गया’

मुजफ्फरपुर ब्यूरो।पूर्व मंत्री और राजद से निष्कासित नेता तेज प्रताप यादव रविवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने मुजफ्फरपुर पहुंचे।इस दौरान उन्होंने बाबा गरीबनाथ धाम मंदिर में दर्शन करने की इच्छा जाहिर की,लेकिन चंद्रग्रहण के कारण मंदिर में सूतक लगने से वह दर्शन नहीं कर सके।इस पर उन्होंने अपनी निराशा व्यक्त की।पत्रकारों से बातचीत के दौरान,तेज प्रताप यादव ने राजद के पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव पर तीखा हमला बोला।उन्होंने कहा कि राजबल्लभ यादव एक अपराधी हैं और इसी वजह से उन्हें राजद से पार्टी से निकाल दिया गया था।यह बयान उस समय आया है,जब हाल ही में राजबल्लभ यादव ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की पत्नी को लेकर एक आपत्तिजनक टिप्पणी की थी,जिसमें उन्होंने उन्हें ‘जर्सी गाय’ कहा था।इस टिप्पणी के बाद से ही सियासी गलियारों में काफी विवाद हो रहा था।इसी मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए तेज प्रताप यादव ने स्पष्ट किया कि पार्टी ने पहले ही राजबल्लभ यादव की आपराधिक छवि को देखते हुए उन पर कार्रवाई की थी।