जगदीशपुर में सीएम नीतीश कुमार ने सैकड़ों योजनाओं का किया शिलान्यास और उद्घाटन
1 min read
पटना(बिहार)।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को भोजपुर जिले के जगदीशपुर खेल मैदान में आयोजित एक समारोह में भाग लिया।इस दौरान उन्होंने लगभग सौ से अधिक योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया,जिससे क्षेत्र के विकास को नई गति मिलने की उम्मीद है।मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद थे।कार्यक्रम में हजारों की संख्या में महिला,पुरुष और युवाओं की भीड़ उमड़ी।मंच पर आरा विधायक,तरारी विधायक,बक्सर-आरा एमएलसी और पूर्व विधायकों सहित कई स्थानीय नेता भी उपस्थित थे।सीएम नीतीश कुमार के मंच पर पहुंचते ही जोरदार नारों से उनका स्वागत किया गया,जिससे कार्यक्रम स्थल का माहौल पूरी तरह से उत्साहित हो गया।इस दौरान मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया और क्षेत्र की जनता के लिए विभिन्न विकास परियोजनाओं की शुरुआत की।इन योजनाओं में बुनियादी ढांचा,शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य जन कल्याणकारी कार्य शामिल हैं।यह कार्यक्रम जगदीशपुर और आसपास के क्षेत्रों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है,जो यहां के लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने में सहायक सिद्ध होगी।