इथेनॉल की कीमत बढ़ा कर मोदी सरकार ने दी किसानों को बढ़ी राहतःमंगल पाण्डेय,मंत्री
1 min read

•सी हैवी मोलासेस से प्राप्त इथेनॉल की एक्स-मिल कीमत अब 57.97 रुपये प्रति लीटर•
पटना।कृषि मंत्री मंगल पाण्डेय ने कहा है कि इथेनॉल की कीमत बढ़ाने के मोदी कैबिनेट के निर्णय से देश के किसानों को बड़ी राहत मिलेगी।इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा है कि इथेनॉल आपूर्ति वर्ष 2024-25 के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी)के लिए इथेनॉल खरीद मूल्य में संशोधन से किसानों को लाभ होगा।श्री पाण्डेय ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने इस साल 31अक्टूबर को खत्म होने वाली 2024-25 अवधि के लिए सी हैवी मोलासेस से प्राप्त इथेनॉल की एक्स-मिल कीमत 1.69 रुपये बढ़ाकर 57.97 रुपये प्रति लीटर करने को मंजूरी दे दी है।बी हैवी मोलसेस और गन्ने के रस,चीनी और चीनी सिरप से उत्पादित इथेनॉल की कीमतें क्रमशः 60.73 और 65.61 रुपये प्रति लीटर में कोई बदलाव नहीं किया गया है।श्री पांडेय ने कहा कि आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति की ओर से लिए गए फैसले में सरकार ने पेट्रोल में 20 फीसदी इथेनॉल मिश्रण के लक्ष्य को भी साल 2025-26 से आगे बढ़ाकर 2030 तक कर दिया है।फिलहाल तेल विपणन कंपनियों ने चालू इथेनॉल आपूर्ति वर्ष 2024-25 के दौरान 18 प्रतिशत मिश्रण करने की योजना बनाई है।