जमुई में युवा जेडीयू का मिलन समारोह वन भोज के साथ हर्षोल्लास के वातावरण में सम्पन्न हुआ


जमुई(बिहार)।जमुई जिले में जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र महतो के नेतृत्व में जेडीयू के जनाधार को मजबूती प्रदान करने के लिए सघन रूप से व्यापक अभियान को चलाया जा रहा है।रविवार को जिले के गरही डैम में युवा जेडीयू कार्यकताओं को वन भोज के आयोजन के दौरान युवा कार्यकताओं को सम्मानित करने का कार्य गर्मजोशी और बखूबी के साथ किया गया।
युवा जेडीयू के अध्यक्ष सोनू रावत ने इस मौके पर संगठन के युवा कार्यकर्ताओं को तहे दिल से स्वागत किया।
उक्त कार्यक्रम में जेडीयू के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र महतो के साथ, जमुई विधानसभा प्रभारी अवधेश कुशवाहा,चकाई विधानसभा प्रभारी ब्रह्मदेव महतो,पूर्व जिलाध्यक्ष शिवशंकर चौधरी,जिला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता सुनील वर्णवाल,जिला उपाध्यक्ष पवन रंजन,भोला खान,शिक्षा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष नीतीश कुमार, जमुई नगर अध्यक्ष पवन साह,जमुई प्रखंड अध्यक्ष जमील अहमद,खैरा प्रखंड अध्यक्ष रामानंद सिंह के साथ साथ सैकड़ों युवा कार्यकर्ता मौजूद थे।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र महतो ने नवनियुक्त युवा अध्यक्ष सोनू रावत के साथ सभी नवनियुक्त युवा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं को बुके एवं फूल माला से सम्मानित किया और सभी युवाओं को बूथ स्तर पर युवा कार्यकर्ताओं को जोड़ने पर बल दिया।