फिर से सत्ता संभालेंगे हेमंत सोरेन!विधायक दल की बैठक में बनी सहमती
1 min read

रांची ब्यूरो(झारखंड)।झारखंड में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।सत्ताधारी विधायकों की बैठक में हेमंत सोरेन को एक बार फिर नेता चुना गया।हेमंत सोरेन फिर से सत्ता संभालेंगे।हेमंत सोरेन एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।चंपई सोरेन इस्तीफा देंगे।सूत्रों के हवाले से यह खबर सामने आ रही है।बता दें कि बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे कुछ देर पहले ही सोशल मीडिया पर लिखा था कि “झारखंड में @ChampaiSoren युग समाप्त,परिवारवादी पार्टी में परिवार के बाहर के लोगों का कोई राजनीतिक भविष्य नहीं है।काश आंदोलनकारी मुख्यमंत्री बिरसा भगवान से प्रेरित होकर भ्रष्टाचारी हेमंत सोरेन जी के खिलाफ खड़े हो पाते ?”

