बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग निष्पक्ष और कदाचार मुक्त परीक्षा के आयोजन के लिए कृत संकल्पित हैं
1 min read

पटना(बिहार)।विज्ञापन संख्या 03/2023 के अंतर्गत मद्य निषेध,उत्पाद एवं निबंधन विभाग में अवर निरीक्षक मद्य निषेध एवं निगरानी विभाग में पुलिस अवर निरीक्षक के पद पर नियुक्ति हेतु मुख्य लिखित प्रतियोगिता परीक्षा दिनांक-23.06.2024 को दो पालियों में पटना में आयोजित की जा रही है।परीक्षा के निष्पक्ष एवं कदाचार रहित सम्पन्न कराने हेतु आयोग द्वारा कई तरह के प्रबंध किये गये हैं,जिनमें मुख्य रूप से एआई तकनीक की सहायता से परीक्षा केन्द्र के प्रवेश द्वार पर ही फर्जी परीक्षार्थी पकड़ में आ जायेंगे।परीक्षा केन्द्र पर निगरानी हेतु हाई क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे एवं अन्य उपकरण लगाये गये हैं,जिसके द्वारा लाइव निगरानी आयोग कार्यालय में स्थापित कमांड एंड कंट्रोल रूम से की जायेगी।परीक्षा केन्द्र पर भीओआईपी आधारित फोन एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लगाये गये हैं। जिसकी मदद से परीक्षा के दौरान कदाचार करते समय रियल टाइम में फर्जी अभ्यर्थी पकड़े जायेंगे।परीक्षा केन्द्र पर सभी अभ्यर्थी का बायोमेट्रिक फिंगर प्रिंट,फोटोग्राफी एवं विडियोग्राफी की व्यवस्था की गयी है।मोबाईल फोन के दुरूपयोग को रोकने के लिए परीक्षा केन्द्र पर जैमर एवं डीएफएमएड की व्यवस्था की गयी है।आयोग द्वारा एक उच्च स्तरीय प्रेक्षक दल का गठन किया गया है,जो परीक्षा केन्द्र पर जाकर स्वच्छ,निष्पक्ष एवं कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन पर नजर रखेंगे।इस आशय की जानकारी बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के ओएसडी किरण कुमार ने दी हैं।

