जमुई ब्यूरो।जमुई लोकसभा क्षेत्र से नव निर्वाचित लोजपा सांसद अरुण कुमार भारती तीन दिवसीय दौरे के क्रम में 18 जून को जमुई आ रहे हैं।सांसद के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समर्थक सक्रिय दिख रहे हैं।लोजपा नेता चंदन सिंह ने बताया कि नव निर्वाचित सांसद श्री भारती निर्वाचन के बाद पहली बार जमुई आ रहे हैं।वे 18-19 जून को विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और जनता से मुखातिब होंगे।सांसद 20 जून को जिला प्रशासन के साथ बैठक कर सरकार के कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगे।वे इसी दिन अलीगंज,शेखपुरा के रास्ते पटना लौट जाएंगे।लोजपा नेता चंदन सिंह ने जमुई लोकसभा क्षेत्र के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि सांसद के निर्धारित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जमुई आएं और उनका यथोचित सम्मान करें।उधर सांसद के जिला प्रशासन के साथ बैठक को लेकर अधिकारी सजग और सचेत नजर आ रहे हैं।संचिकाओं का संधारण किया जा रहा है।आंकड़े जुटाए जा रहे हैं।सरकार की योजनाओं का प्रगति प्रतिवेदन अद्यतन किया जा रहा है।सांसद के निर्धारित बैठक की सूचना संबंधित विभागों को दी जा रही है ताकि हर जरूरी बिंदुओं से उन्हें वाकिफ कराया जा सके।