•57 क्रिकेट मैचों के सट्टे का 21.03 करोड़ का हिसाब मिला•
जयपुर/कोटा।कोटा में साइबर सेल एवं थाना उद्योग नगर पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन एप्लीकेशन बना सट्टे की खाई वाली करते आरोपी मोहम्मद रुस्तम पुत्र जलाल अहमद(36)निवासी कंसुआ हाल शिवाजी नगर को गिरफ्तार किया है। पुलिस दबिश के दौरान आरोपी टी 20 वर्ल्ड कप कनाडा बनाम पाकिस्तान मैच पर सट्टे की खाईवाली कर रहा था।सिटी एसपी डॉ अमृता दुहन ने बताया कि अभियुक्त के पास 57 क्रिकेट मैचों के सट्टे का कुल 21 करोड़ 3 लाख 36 हजार 900 रुपये का हिसाब मिला है। मौके से पुलिस ने एक लैपटॉप,6 मोबाइल,पेन ड्राइव,हॉर्स रेसिंग सॉफ्टवेयर,एक सेट टॉप बॉक्स,जिओ फाइबर वाई-फाई, कैलकुलेटर,दो रिमोट, 4 चार्जर,तीन रजिस्टर एवं एक एलइडी टीवी जब्त की गई है।एसपी दुहन ने बताया कि बुधवार को मुखबिर से सूचना मिली कि शिवाजी नगर स्पेशल में क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टे की खाईवाली चल रही है। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी व सीओ योगेश शर्मा के सुपरविजन एवं एसएचओ जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में साइबर सेल व थाना उद्योग नगर की संयुक्त टीम द्वारा दबिश देकर आरोपी मोहम्मद रुस्तम को गिरफ्तार किया गया।जिससे अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।