रामगढ़ ब्यूरो(झारखंड)।लखनऊ आर्मी इंटेलिजेंस इकाई की सूचना पर रामगढ़ कैंट पुलिस ने दो अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है।दोनों तस्कर आर्मी कैंट के अंदर डील कर रहे थे।इसी दौरान आर्मी के जवान और पुलिस ने छापा मारकर एक आरोपी को पकड़ लिया।वहीं दूसरे आरोपी को बाद में रामगढ़ पुलिस द्वारा खदेड़कर कर पकड़ा गया।आर्मी इंटेलिजेंस को शनिवार को सूचना मिली की कैंट में अफीम की डील होने वाली है।आर्मी इंटेलिजेंस ने कैंट तस्करों को पुलिस के साथ मिलकर पकड़ा।कैंट इंस्पेक्टर ने बताया कि अफीम बेचने आए युवक शंकर कुमार को आर्मी इंटेलिजेंस की टीम ने पकड़ा और पुलिस को सूचना दी।इसके बाद पदाधिकारी द्वारा पूछताछ किए जाने की प्रक्रिया में अभियुक्त बाथरूम जाने का बहाना बनाकर अपने परिचित संतोष कुमार के साथ पुलिस को चकमा देकर मोटर साइकिल से भाग निकला।पुलिस द्वारा दोनों अभियुक्तों को खदेड़कर पकड़ा गया।पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने अफीम बरामद की है।पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर अन्य आरोपियों की भी शिनाख्त का प्रयास कर रही है।