सीबीआई ने 50 हजार की रिश्वत लेते आम्रपाली परियोजना के डिस्पैच अधिकारी सहित दो लोक सेवकों को गिरफ्तार किया
1 min read

रांची(झारखंड)।केंद्रीय जांच ब्यूरो ने शिकायतकर्ता से 50,000 रुपए की रिश्वत स्वीकार करने से संबंधित मामले में आम्रपाली प्रोजेक्ट सीसीएल,चतरा झारखंड के डिस्पैच अधिकारी एवं क्लर्क,ग्रेड-III सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।सीबीआई ने डिस्पैच अधिकारी,आम्रपाली प्रोजेक्ट,सीसीएल चतरा,झारखंड के विरुद्ध शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया,जिसमें आरोप है कि सीसीएल आम्रपाली प्रोजेक्ट,चतरा से डीओ संख्या 1002 व 1003 के विरुद्ध कोयला उठाने की अनुमति देने हेतु आरोपी ने 91,000/- रुपए की रिश्वत की मांग की।सीबीआई ने जाल बिछाया एवं आरोपी डिस्पैच अधिकारी के कहने पर शिकायतकर्ता से 50,000/- रुपए की आंशिक रिश्वत राशि स्वीकार करने के दौरान उक्त क्लर्क,ग्रेड-III को पकड़ लिया,ट्रैप की कार्यवाही के दौरान आरोपी डिस्पैच अधिकारी को भी पकड़ा गया।आरोपियों के परिसरों की तलाशी ली गई एवं कुछ दस्तावेज बरामद किए गए।दोनों आरोपियों को अदालत में आज पेश किया जाएगा।इस मामले में जांच जारी है।