बोकारो में जन वितरण प्रणाली की दुकान से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त
1 min read

रांची(झारखंड)।बोकारो डीसी विजया जाधव,एसपी पूज्य प्रकाश व डीडीसी संदीप कुमार ने लोकसभा चुनाव को लेकर बुधवार को गोमिया प्रखंड के कई स्कूलों, मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।उन्होंने पीडीएस(जन वितरण प्रणाली)दुकानों का भी औचक निरीक्षण किया।इस दौरान डीसी व अन्य अधिकारी गोमिया के कुर्कनालो स्थित गायत्री आजीविका सखी मंडल की पीडीएस दुकान में पहुंचे और जांच-पड़ताल की।दुकान में भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की गई।शराब देख डीसी भड़क गईं।उन्होंने दुकान का लाइसेंस रद्द करने का आदेश दिया।साथ ही उत्पाद विभाग के अधिकारियों को दुकान संचालक के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा।