जमुई जिला जज ने अद्वितीय प्रस्तुति के लिए डॉक्टर निरंजन को प्रशस्ति पत्र दिया
1 min read

जमुई ब्यूरो।जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह ने जिला संवाददाता सह राज्य उद्घोषक डॉ.निरंजन कुमार को राष्ट्रीय लोक अदालत से संबंधित मंच संचालन के दरम्यान अद्वितीय प्रस्तुति के लिए “प्रशस्ति पत्र ” देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव राकेश रंजन समेत कई न्यायिक पदाधिकारी उपस्थित थे।जिला जज ने मौके पर कहा कि बीते 09 मार्च को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में डॉ.कुमार ने प्रशंसनीय भूमिका निभाई जिसके परिणामस्वरूप प्रकरणों के निस्तारण में अभूतपूर्व सफलता मिली।उन्होंने बतौर संवादाता जहां खबरों का उत्कृष्ट तरीके से संकलन,लेखन और समाचार पत्रों में प्रकाशन कर पक्षकारों को जागरूक करने में मदद किया वहीं कार्यक्रम के मंच संचालन में अद्वितीय प्रस्तुति देकर सबों का मन मोह लिया।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने इनके असीम सहयोग से वादों के निस्तारण में नया कीर्तिमान स्थापित किया,इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं।जिला जज ने इनके उत्कृष्ट कार्यों की सराहना करते हुए उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना की है।उधर बिहार स्टेट बार काउंसिल के सदस्य सह जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष शर्मा चंद्रेश्वर उपाध्याय ने जिला जज के द्वारा राज्य उद्घोषक डॉ.निरंजन कुमार को सम्मानित किए जाने पर हर्ष प्रकट करते हुए उनके प्रति आभार जताया है।उन्होंने डॉ.कुमार को अनूठा, अजूबा और अद्वितीय उद्घोषक करार दिया।जिला विधिज्ञ संघ के महासचिव अमित कुमार ने कहा कि डॉ.कुमार को कार्यक्रम को सजाने, संवारने और उसे विपरीत परिस्थितियों में भी रोचक बनाने में महारथ हासिल है।वे प्रशस्ति पत्र के सही मायने में हकदार हैं।मैं जिला जज के इस निर्णय की प्रशंसा करता हूं और डॉ.कुमार को बधाई देता हूं।जानी-मानी समाजसेविका सह विदुषी महिला डॉ.स्मृति पासवान ने कहा कि डॉ.कुमार अपनी उपमा आप हैं।राज्य उद्घोषक की ख्याति अर्जित कर उन्होंने भगवान महावीर की पावन धरा जमुई का नाम राज्यस्तर पर अंकित किया है।मैं जिला जज के प्रति आभार जताते हुए डॉ.कुमार की प्रतिभा को सलाम करती हूं।जिला विधिज्ञ संघ के पूर्व अध्यक्ष अश्विनी कुमार यादव,पूर्व महासचिव विपिन कुमार सिन्हा,विद्वान अधिवक्ता विभा कुमारी,डॉ.नंदकिशोर प्रसाद यादव,बृजनंदन सिंह,अजय कुमार उर्फ टुनटुन जी,शिक्षाविद लक्ष्मण झा,विजय कुमार सिंह,डॉ.मनोज कुमार सिन्हा,डॉ.बी.अभिषेक, आशीष कुमार सिंह,मो.खुर्शीद आलम,स्वामी विवेकानंद एजुकेशन ट्रस्ट के निदेशक रितेश कुमार आदि ने भी डॉ.कुमार को जिला जज के द्वारा प्रशस्ति पत्र दिए जाने पर हर्ष प्रकट करते हुए उनके प्रति शालीन भाव से आभार जताया साथ ही राज्य उद्घोषक को शुभकामना दी।