बिहार:बेगूसराय में दारोगा की बेटी के तिलक समारोह में शराब की बोतल के साथ लगाये ठुमके,आरोपी युवक गिरफ्तार,दारोगा लाइन हाजिर
1 min read

पटना(बिहार)।बिहार के बेगूसराय जिले के फुलवरिया थाना में पदस्थापित दारोगा सुधीर सिंह की पुत्री की शादी तेघड़ा में तय हुई है।शादी से पहले 3 दिसंबर को तिलक समारोह का आयोजन बरौनी में लड़के के घर पर हुआ था।तिलक समारोह में बार-बालाओं के डांस का आयोजन किया गया था।तिलक समारोह में एक युवक के द्वारा सरेआम कमर में शराब की बोतल रख कर बार-बाला के साथ डांस रहा था।जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।वीडियो वायरल होने के बाद बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तेघरा डीएसपी को इसकी जांच का जिम्मा सौंपा गया।जांच के बाद पुलिस ने वीडियो में शराब के साथ दिख रहे युवक को गिरफ्तार कर लिया।उस पुलिस पदाधिकारी को लाइन हाजिर कर दिया।इस संबंध में बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि बुधवार को यह वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस तक पहुंचा था।जिसकी जांच तेघरा डीएसपी से कराई गई। एसपी ने कहा कि पुलिस पदाधिकारी के यहां समारोह में कोई बाहरी आदमी शराब पीकर आ रहा है और अवैध काम कर रहा है तो इसकी सूचना उसे पुलिस को देनी चाहिए थी।इसको गंभीरता से लेते हुए उस पुलिस अधिकारी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर करते हुए फुलवरिया थाना से हटाने का निर्देश दे दिया गया है।इसमें जो भी विधिसम्मत कार्रवाई होगी की जाएगी।