नवादा में गैस एजेंसी संचालक की हत्या,गोदाम से पुलिस ने बरामद किया शव


पटना(बिहार)।नवादा जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के नवीन राज श्री भारत गैस एजेंसी के मालिक नंद लाल प्रसाद की निर्मम हत्या कर दी गयी।पुत्र की सूचना के आलोक में पहुंचे डीएसपी रजौली ने मामले की जांच आरंभ की है।बताया जाता है कि संचालक प्रतिदिन देर रात दस बजे तक गोदाम बंद कर घर वापस लौट जाते थे।दस बजे जब घर वापस नहीं लौटे तो पुत्र प्रेम कुमार ने फोन किया।उन्होंने नवादा में ही रहने तथा सुबह आने को कहा।सुबह सात बजे तक वापस नहीं लौटे तो पुत्र गोदाम पहुंचा।गोदाम का नजारा देख पैरों तले जमीन खिसक गयी।गोदाम का दरवाजा बाहर से बंद था लेकिन ताला खुला था।अंदर शव पड़ा था।बदमाशों ने किसी कड़े लोहे से सर पर प्रहार कर हत्या कर दी थी।तत्काल सूचना रजौली एसडीपीओ व नेमदारगंज थाना को दी।सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने मामले की जांच आरंभ की है।डाग स्क्वाड समेत विभिन्न वैज्ञानिक अनुसंधान आरंभ किया गया है।पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा किए जाने का दावा कर रही है।