मुजफ्फरपुर में नीतीश-लालू पर गरजे अमित शाह,कहा नीतीश जी सत्ता का सुख भोगने के लिए लालू की गोद में जा बैठे हैं
1 min read

पटना(बिहार)।केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बड़ी जनसभा को संबोधित किया।इस दौरान उन्होने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव पर जमकर निशाना साधा और कहा कि देश की जनता पीएम मोदी को पसंद करती है।नीतीश कुमार को जनता का विकास नहीं चाहिए,उन्हे सत्ता का सुख चाहिए।नीतीश कुमार ने बिहार की जनता के जनादेश का अपमान किया है,जबकि मोदी जी ने आतंकवाद का खात्मा करने का काम किया है।●मुजफ्फरपुर में नीतीश-लालू पर गरजे अमित शाह●आगे शाह ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में जी 20 हुआ जिसमें दिल्ली घोषणा पत्र को सभी देशों ने सर्वसम्मति से स्वीकार करके मोदी जी को सम्मान देने का काम किया है।राजद और जेडीयू धारा 370 हटाने के पक्ष में नहीं थी,उनका कहना था कि धारा 370 हटाओंगे तो खून की नदियां बहेंगी, लेकिन हमने लालू जी को कहा था कि किसी की हिम्मत नहीं है कि एक कंकड़ भी कश्मीर में चलाए।विपक्ष के लोग नरेंद्र मोदी का लगातार विरोध कर रहे हैं।●कहा नीतीश जी सत्ता का सुख भोगने के लिए लालू की गोद में जा बैठे हैं●वहीं सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश जी सत्ता का सुख भोगने के लिए लालू की गोद में जा बैठे हैं।अमित शाह ने बिहार की जनता से पूछा कि थ्री जी घोटाला करने वाला नेता आपको चाहिए या फाइव जी देने वाले मोदी जी चाहिए।वहीं आगे कहा कि तेल और पानी कभी इकट्ठा नहीं हो सकते हैं अलग-अलग ही रहते हैं।लालू जी से निकलना चाहते हैं,लेकिन कोई रास्ता नीतीश जी के पास नहीं बचा है।