पटना:हरियाणा पुलिस को सादे वर्दी में पटना आना पड़ा महंगा,लोगों ने अपहर्ता समझ जमकर पीटा


पटना(बिहार)।पटना में आर्मी बहाली में धांधली के आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस की टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया।इस दौरान लोगों ने हैदराबाद के एक पीएसआई की लोगो ने जमकर पिटाई कर दी।ये पूरा मामला पटना के एसके पूरी थाना क्षेत्र के आदि टावर का है,जहां हरियाणा पुलिस की टीम बिना स्थानीय थाना को सूचना दिए सादे वर्दी में पहुंची थी।जिनको स्थानीय लोगों ने अपहर्ता समझकर हमला बोल दिया।●हरियाणा पुलिस टीम की पटना में पिटाई●जानकारी के मुताबिक करोड़ो रुपये के फ्रॉड मामले के आरोपी सुनील को गिरफ्तार करने हरियाणा पुलिस की 5 सदस्यीय टीम शुक्रवार की सुबह से सादी वर्दी में एसके पूरी थाना क्षेत्र के मनोरमा अपार्टमेंट गली में आरोपित सुनील की रेकी कर रही थी। देर रात लोकेशन क्लीयर होने के बाद टावर स्थित फ्लैट में पहुंच गई और आरोपित सुनील को हरियाणा पुलिस गिरफ्तार कर अपने साथ ले जाने लगी।इस दौरान इलाके के किसी स्थानीय ने पुलिस को सूचना दे दी कि कुछ अपहर्ता सुनील को ले जा रहे है।●आखिर क्यों पुलिस को लोगों ने समझा अपहर्ता●वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया इस दौरान हरियाणा पुलिस टीम का पीएसआई विशाल भीड़ के हत्थे चढ़ गया। हालांकि मामले की प्रारंभिक जानकारी मिलने के बाद पाटलिपुत्रा थाना की टीम ने क्विक रिस्पॉन्स करते हुए घटनास्थल पहुंची और भीड़ के हत्थे चढ़े पीएसआई को समय रहते बाहर निकाला।●जानें क्या कहा डीएसपी लॉ एंड आर्डर कृष्ण मुरारी प्रसाद ने●वहीं इस मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी लॉ एंड आर्डर कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि हरियाणा पुलिस की टीम ने बिना स्थानीय पुलिस को सूचना दिए पटना में कार्रवाई करने पहुंची थी।जिसकी वजह से ये घटना हुई।हरियाणा पुलिस के पीएसआई विशाल को भीड़ की चंगुल से सकुशल बाहर निकाल लिया गया है,साथ ही गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ जारी है।