सीयूएसबी परिवार ने राष्ट्र की एकता और अखंडता को बनाए रखने का लिया संकल्प
1 min read

गया ब्यूरो।देश के प्रथम उप-प्रधानमंत्री,भारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल के 148 वीं जयंती के उपलक्ष्य में दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय(सीयूएसबी)में मंगलवार(31अक्टूबर 2023)को रन फॉर यूनिटी(एकता दौड़)का आयोजन किया गया।जन सम्पर्क पदाधिकारी (पीआरओ)मो.मुदस्सीर आलम ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन विवि के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस)इकाई एवं स्पोर्ट्स समिति के संयुक्त तत्वाधान में किया गया।रन फॉर यूनिटी का औपचारिक उद्घाटन कुलसचिव कर्नल राजीव कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया।इस अवसर पर डीएसडब्ल्यू प्रो. पवन कुमार मिश्रा,प्रॉक्टर प्रो.प्रणव कुमार,एनएसएस समन्वयक डॉ.बुधेंद्र सिंह के साथ स्पोर्ट्स समिति के सदस्यगणों के साथ विवि के विभिन्न विभागों के प्राध्यापकगण,अधिकारीगण,कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।एकता दौड़ में कुलसचिव कर्नल राजीव कुमार सिंह के साथ विभिन्न विभागों के प्राध्यापक,कर्मचारीगण भी हर्ष व उल्लास के साथ एकता का परिचय देते हुए भाईचारगी से शामिल हुए। दौड़ के अंत में अपने संबोधन में कुलसचिव कर्नल आर.के. सिंह ने कहा कि रन फॉर यूनिटी(एकता दौड़)का कार्यक्रम हमारे लिए आस्था और निष्ठा का विषय है।इस विशेष दिन पर हम सब सीयूएसबी परिवार के सदस्य आज शपथ लेते हैं कि राष्ट्र की एकता और अखंडता को हमेशा बनाए रखेंगे।