जमुई:जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
1 min read

जमुई कार्यालय।कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार,पटना के द्वारा श्रीकृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम जमुई के प्रांगण में जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता 2023 के चौथे दिन फुटबॉल की प्रतियोगिता आयोजित की गई।प्रतियोगिता के तीसरे दिन फुटबॉल खिलाड़ियों के बीच बॉल को किक कर उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा सह जिला जन संपर्क पदाधिकारी राघवेंद्र कुमार दीपक जी द्वारा खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।फुटबॉल प्रतियोगिता बालक वर्ग में अंडर 14,17 तथा 19 आयु वर्ग के खिलाड़ियों में अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।फुटबॉल प्रतियोगिता अंडर 14 में 4 टीम अंडर 17 में नौ टीम तथा अंडर-19 में चार टीम ने भाग लिया।खेल संचालक शिवपूजन शर्मा ने बताया कि तकनीकी पदाधिकारियों अनुराग कुमार,मुकेश रंजन वर्मा,श्याम कुमार,मृत्युंजय कुमार,उत्पल कांत,चंद्रशेखर पंडित,चंद्रशेखर प्रसाद सिंह एवं प्रसन्न राय शारीरिक शिक्षक ने निर्णायक भूमिका अदा की।अंडर 14 बालक वर्ग में विजेता नेहरू पब्लिक स्कूल उप विजेता, टीआर नारायणन हाई स्कूल जमुई रहे।वही अंदर 17 बालक बाद में विजेता नेहरू पब्लिक स्कूल जमुई विजेता टीआर नारायणन हाई स्कूल जमुई रहे तथा अंदर-19 बालक वर्ग में विजेता प्लस टू एमजीएस हाई स्कूल झाझा उपविजेता टीआर नारायणन हाई स्कूल जमुई रहे।उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा राघवेंद्र कुमार दीपक ने ताइक्वांडो को गोल्ड रजत एवं ताम्र पदक देकर सम्मानित किया।उन्होंने खिलाड़ियों को हौसला बढ़ाते हुए खेल में आगे बढ़ने की संभावनाओं के बारे में खिलाड़ियों को बताया।