जूता बेचकर बेटे को बनाया SDM,लेकिन..रिजल्ट आने के चंद घंटे बाद ही पिता की मौत
1 min read

जमुई ब्यूरो(बिहार)।बीपीएससी 67वीं का फाइनल रिजल्ट जारी होने के बाद जिले के बरहट प्रखंड के भंदरा गांव में खुशी का माहौल था।यहां के रहने वाले ललन दास भी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं।उनको 81वां रैंक मिला है।हालांकि रिजल्ट आने के कुछ ही घंटों बाद ललन के पिता जगदीश दास की मौत हो गई।वह कुछ समय से बीमार चल रहे थे।दरअसल जमुई जिले के बरहट प्रखंड के भंदरा गांव निवासी और वार्ड सदस्य जगदीश दास के छोटे पुत्र ललन दास ने बीपीएससी की परीक्षा में 81वीं रैंक लाया था।शनिवार को ही परिणाम आऐ थे।घर का बेटा एसडीएम पद संभालेंगे।घर परिवार के साथ-साथ ग्रामीण भी खुश थे।लोग बधाइयां भी दे रहे थे।सभी खुश थे कि गांव का लड़के ने जिले का नाम रोशन किया।इन सबके बीच आज ललन दास के पिता जगदीश दास की तबीयत ठीक नहीं रहने से अचानक मौत हो गई।गांव में ललन दास के आने पर खुशियां मनाई जाती लेकिन अब खुशियां गम में बदल गईं।ललन दास के पिता जगदीश दास ने कोलकोता में जूता बनाकर बच्चों को पढ़ाए थे।

