अल्पसंख्यकों से मुलाकात के लिए भाजपा चलाएगी मुहीम,विस चुनावों के बाद शुरू होगा स्नेह वंदन अभियान

नई दिल्ली ब्यूरो।अल्पसंख्यक समुदाय का समर्थन हासिल करने के लिए भाजपा 2024 के संसदीय चुनाव से पहले ‘अल्पसंख्यक स्नेह संवाद’ अभियान चलाएगी।पार्टी की ओर से कहा गया है कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अल्पसंख्यक स्नेह संवाद अभियान चलाया जाएगा।कार्यक्रम की तिथियां अभी घोषित नहीं की गई हैं।उन्होंने कहा कि पांच राज्यों के चुनाव परिणाम आने के बाद इस अभियान को शुरू कर अगले साल लोकसभा के चुनाव तक चलाया जाएगा।इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय स्तर पर एक सभा को संबोधित करेंगे।सूत्रों के अनुसार इस अभियान के जरिये मोदी मित्र और केंद्रीय योजनाओं की लाभार्थी महिलाएं अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाड़ियों और प्रभावशाली नेताओं से संपर्क साधेंगे।अभियान की शुरुआत भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे।