हरियाणा:अवैध मादक पदार्थ बेचने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार


रेवाड़ी(हरियाणा)।पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी दीपक सहारन(भा.पु.से.)के दिशा निर्देश में कार्य करते हुए थाना रामपुरा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ बेचने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गांव सुन्दरोज निवासी समीर पुत्र मुकेश कुमार के रूप में हुई है।पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 70 ग्राम नशीला पदार्थ गांजा बरामद किया है।जांचकर्ता ने बताया गस्त के दौरान सूचना मिली कि समीर पुत्र मुकेश कुमार निवासी सुन्दरोज थाना रामपुरा रेवाडी जो नशीला प्रदार्थ गांजा बेचने का काम करता है जो आज सुन्दरोज झोहड के पास खडा होकर नशीला प्रदार्थ गांजा बेच रहा है। जिस सूचना को सच मानकर तुरन्त रैडिंग पार्टी तैयार कर बताई हुए स्थान पर पहुच कर आरोपी को काबू करके नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम समीर पुत्र मुकेश कुमार निवासी सुन्दरोज बतलाया व ड्यूटी मजिस्ट्रेट को साथ लेकर आरोपी की तलाशी ली गई तो आरोपी समीर के कब्जे से 70 ग्राम नशीला पदार्थ गांजा बरामद हुआ। जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना रामपुरा में नशीला पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।